एयरटेल के इन सभी ग्राहकों को मिल रहा है 1000 GB तक मुफ्त (FREE) डाटा

जबसे ये खबर चर्चा में है की जिओ जल्द ही टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब Jio GigaFiber की मदद से ब्रॉडबैंड सेवाओं में एंट्री करने वाला है तभी से अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स पर काफी ज़्यादा दबाव बढ़ गया है. भारत में एयरटेल और ACT फाइबरनेट के काफी ग्राहक हैं. इसी के चलते अब ये दोनों कंपनियां अपने लिए नए ग्राहक जोड़ने और मौजूदा ग्राहकों को बचाये रखने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर के चलते पूरी ताकत लगा रही है. ऐसी ही एक कोशिश के तहत भारती एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 1000 GB तक बोनस डाटा देने की घोषणा की है.
कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड यूज़र्स को ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहे डाटा के साथ ही 1000 GB डाटा बोनस के रूप में देना शुरू किया है. हालांकि इसमें एक शर्त है की ये ऑफर सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए नहीं है. बल्कि इस ऑफर का फायदा 799 रूपए या फिर उससे ज़्यादा के प्लान्स के साथ ही मिल रहा है. इस बोनस डाटा की वैद्यता 31 मार्च 2019 तक रहेगी.
जैसा की कंपनी ये ऑफर 799 रूपए वाले प्लान से ऊपर में ही दे रही है तो इस प्लान में आपको 100GB डाटा 40 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलता है और साथ ही पूरे भारत में मुफ्त वौइस् कॉल भी मिलती है. इस प्लान में ग्राहकों को बोनस डाटा 500 GB तक मिलता है. दूसरा प्लान 999 रूपए का है. इसमें कंपनी 250 GB डाटा और पूरे भारत में मुफ्त कालिंग देती है. इतना ही नहीं बल्कि नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम का सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है. इस प्लान में बोनस के तौर पर ग्राहकों को 1000 GB डाटा मिलेगा.
इसी तरह 1299 रूपए वाले ब्रॉडबैंड प्लान की बात की जाये तो इसमें 100 एमबीपीएस की स्पीड के साथ 500 GB डाटा मिलता है. इस प्लान के साथ भी ग्राहकों को मुफ्त 1000 GB डाटा मिलता है. आखिर में सबसे महंगे प्लान 1999 रूपए में आपको अनलिमिटेड डाटा मिलता है जिसके साथ भी आपको 1000 GB बोनस डाटा मिलता है. आपको बता दें की 999 रूपए से ऊपर के सभी प्लान्स में आपको डाटा रोलओवर की सुविधा भी मिलती है.
ये बोनस डाटा उन शहरों में दिया जा रहा यही जहाँ एयरटेल अपनी V-फाइबर सेवा उपलब्ध कराती है. हैदराबाद जैसे कुछ शहरों में कंपनी ने पहले ही ब्रॉडबैंड प्लान्स से FUP लिमिट हटा दी है. ऐसे में हैदराबाद के ग्राहकों को बोनस डाटा का ऑफर नहीं मिलेगा.
अब आप बताएं की आप कौनसी शहर से हैं और क्या आप एयरटेल की ब्रॉडबैंड सेवा का इस्तेमाल करते हैं? जवाब कमेंट में दें और साथ ही इस खबर को सभी दोस्तों तक ज़्यादा से ज़्यादा शेयर करें.
शुक्रिया !
Free Airtel Data | Airtel Bonus Data | Airtel Free Internet | Airtel Broadband Free Data | Airtel Rollover

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi Note 3 Giveaway! [Closed]

GiveAway: Win An iPhone SE smartphone for free [Closed]

Xiaomi Mi 5 International Giveaway! [Closed]