Jio ग्राहकों के लिए रिलायंस जिओ ने लॉन्च की JioGroupTalk ऐप, जानें क्या है ख़ास इस ऐप में?

रिलायंस जिओ ने तकरीबन 2 साल पहले ही अपनी सेवाओं को लॉन्च किया था और इन्ही दो सालों में कंपनी ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका सा मचा दिया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को बेहद सस्ती कीमतों पर अनलिमिटेड कालिंग, SMS व इंटरनेट की सेवाएं दी हैं. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ अन्य सेवाएं भी जैसे की मुफ्त में जिओ सिनेमा व जिओ टीवी जैसे सब्सक्रिप्शन भी दिए हैं. अब कंपनी ने JioGroupTalk नामक एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च की है जिससे जिओ ग्राहक ग्रुप कांफ्रेंस कॉल कर सकते हैं.
जिओ की ये मोबाइल ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. TT की एक रिपोर्ट के अनुसार ये मोबाइल ऐप अभी कुछ दिनों तक ट्रायल के रूप में रहेगी. साथ ही कंपनी इस ऐप की मदद से जिओ यूज़र्स को नॉन-जिओ यूज़र्स से जोड़ने का काम भी कर रही है.
रिपोर्ट में बताया गया है की इसकी मदद से कांफ्रेंस कॉल करते वक़्त यूज़र्स के पास ग्रुप कॉल को मैनेज करने का ऑप्शन भी होगा. इसमें ग्राहक कालिंग के वक़्त नए यूज़र को जोड़ सकता है वही किसी भी यूज़र्स को अपने मुताबिक ही म्यूट भी कर सकता है और उसे दोबारा कनेक्ट भी कर सकता है.
अब ये तो वक़्त बताएगा की आने वाले दिनों में ये मोबाइल ऐप कितना कारगर होती है. खैर तबतक आप इसे इस्तेमाल करें और हमें इसके बारे में अपनी खूबसूरत राय ज़रूर दें.
शुक्रिया !

Comments

Popular posts from this blog

Saturday Special Contest(SSC) powered by Yu Yuphoria

Xiaomi Redmi Note 3 Giveaway! [Closed]

GiveAway: Win An iPhone SE smartphone for free [Closed]