Loksabha चुनाव से पहले ऐसे घर बैठे बदलें Voter ID पर नाम, पता व फोटो स्मार्टफोन के ज़रिये

लोकसभा चुनाव काफी करीब हैं. ऐसे में Voter ID कार्ड भी बनने शुरू हो गए हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो रहते तो बाहर हैं और उनके ID पर पता घर का होता है जिसके चलते वो वोट नहीं डाल पाते हैं. वहीँ कई बार वोटर ID कार्ड में नाम, पता या फिर तस्वीर गलत होने के कारण भी काफी परेशानी होती हैं. ऐसे में आज हम आपको एक आसान सा तरीका बताएँगे जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ही अपना ये सारा काम कर सकते हैं.

ऐसे बदलें फोटो

सबसे पहले आपको वोटर्स सेवा अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा जो की nvsp है. इसके बाद आपको 5A ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही फॉर्म 8 ओपन हो जायेगा और अगर ऐसा न हो तो आप फॉर्म 8 पर खुद क्लिक करें और उसे ओपन करें. इसके बाद आप अपने राज्य, असेंबली या कोंस्टीटूएंसी को चुनें और वोटर ID कार्ड में जो बदलना चाहते हैं उसे भरें. फिर आप अपने एल्क्ट्रोल रोल के सीरियल नंबर और पोर्ट नंबर को भी भरें. इस दौरान आपसे फोटो ID नंबर के बारे में भी पुछा जा सकता है. इसके बाद आपको फोटो ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर अपनी पूरी जानकारी जैसे की नाम, पता और वोटर ID नंबर, माता पिता का नाम और अगर शादी हुई है तो पति का नाम भी भरें. इसके बाद आप जेंडर सेलेक्ट करें और कुछ डॉक्यूमेंट भी यहाँ भरने हैं. इसके अलावा ईमेल, फ़ोन नंबर, प्लेस और डेट भी भरें. इसे भरते ही कन्फर्मेशन मैसेज आपके पास आएगा. इसके बाद लगभग 30 दिनों के अंदर ही आपकी फोटो को अपडेट कर दिया जायेगा.

इस तरह बदलें पता

वोटर ID कार्ड में ऑनलाइन पता बदलने के लिए भी आपको उसी वेबसाइट पर वैसे ही जाना होगा. उसके बाद आपको फॉर्म 8A को सेलेक्ट करना होगा और उसमें सभी जानकारी जैसे की अपना नाम, पता, राज्य, निर्वाचन क्षेत्र और नए पते को भी भरें. फिर वर्तमान पते से जुड़ा एक डॉक्यूमेंट भी अपलोड करें. ये डॉक्यूमेंट कुछ भी हो सकता है जैसे की आधार कार्ड, बैंक पासबुक या कोई आधिकारिक डॉक्यूमेंट. इसके बाद एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी एप्लीकेशन को ट्रैक कर सकते हैं. फिर सरकारी वेरिफिकेशन के पूरा होने के बाद आपको नए पते पर Voter ID भेज दिया जायेगा.
उम्मीद है की आपको ये खबर अच्छी लगी होगी. तो इससे जुड़े कोई सवाल व सुझाव हो तो जल्दी से नीचे कमेंट में पूछें और खबर सभी दोस्तों तक इलेक्शन से पहले पहले शेयर ज़रूर करें.
शुक्रिया !

Comments

Popular posts from this blog

GiveAway: Win An iPhone SE smartphone for free [Closed]

Xiaomi Redmi Note 3 Giveaway! [Closed]

Xiaomi Mi 5 International Giveaway! [Closed]