कैसा है सैमसंग का मुड़ने वाला फ़ोन Samsung Galaxy Fold ?

हाल में ही अमेरिका में हुए एक इवेंट के दौरान सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन का टीज़र भी हमें बीते नवंबर से दिखाया जा रहा था. कंपनी ने इस फ़ोन का नाम Samsung Galaxy Fold रखा है. इस नए स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दिए गए हैं. एक फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है जो की 7.3 इंच का है तो वही दूसरी तरह इसका दूसरा स्क्रीन 4.6 इंच का है. ये उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जो लेटेस्ट तकनीक चाहते हैं. सैमसंग इस फ़ोन को लक्ज़री डिवाइस की तरह बेचने की तैयारी में है. इसकी बिक्री इस साल के अप्रैल में शुरू हो जाएगी. हालांकि शुरुआत में इसे दुनियाभर के चुनिंदा बाज़ारों में ही उपलब्ध कराया जायेगा.
सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड में अपने नए Infinity Flex डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है जिस्से की 7.3 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सके. इसे आसानी से फोल्ड करके कॉम्पैक्ट डिवाइस पॉकेट में रखने लायक भी बनाया जा सकता है. कंपनी ने बताया है की एक कांसेप्ट को सच्चाई में बदलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. इस स्मार्टफोन को फोल्डेबल फीचर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें एक ख़ास तरह का हिंज दिया है जिसमें इंटरलॉकिंग गियर भी मौजूद हैं. इसी हिंज की मदद से फ़ोन की बॉडी छिप जाती है और दिखाई नहीं देती है. इसी के साथ ही इसका लुक और भी ज़्यादा प्रीमियम हो जाता है.
फ़ोन में आपको दोनों ही AMOLED डिस्प्ले दी गयी हैं. वहीँ प्रोसेसिंग के लिए किस प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है कंपनी ने इसके बारे में भी कुछ नहीं बताया है मगर ये कहा है की ये 7nm डिज़ाइन पर बेस्ड है. उम्मीद है की ये स्नेपड्रैगन 855 चिप हो सकता है. फ़ोन में आपको 12GB की RAM जबकि 512GB की इंटरनल स्टोरेज भी दी गयी है. अब बात करें फ़ोन के कैमरा की तो इसमें कुल 6 कैमरा दिए गया हैं जिसमें तीन रियर में है और दो अंदर की तरफ हैं और एक फ्रंट में दिया गया है. रियर कैमरा 16 मेगापिक्सेल, 12 मेगापिक्सेल और 12 मेगापिक्सेल के टेलीफोटो लेंस हैं. वहीँ फ्रंट में ड्यूल कैमरा 10 मेगापिक्सेल और 8 मेगापिक्सेल के हैं. आखिर में कवर कैमरा की बात करें तो ये 10 मेगापिक्सेल का है. आखिर में फ़ोन का लम्बे वक़्त साथ देती है इसकी 4380 mAh की बड़ी बैटरी.
कीमत की बात की जाये तो ये हमारी सोच से भी ज़्यादा महंगा है. जैसा की सैमसंग ने इसे लक्ज़री बताया है तो इसकी कीमत भी वैसे ही $1980 यानी की तकरीबन 141300 रूपए है. ये फ़ोन ग्रीन, ब्लू, सिल्वर और ब्लैक कलर वैरिएंट्स में आता है. सैमसंग ने बताया है की इसे 4G LTE और 5G दोनों की वैरिएंट्स में बेचा जायेगा.
अब आपकी बारी है. आप बताएं की आपको कैसा लगा है सैमसंग का ये फोल्डेबल स्मार्टफोन? अपनी राय जल्दी से नीचे कमेंट में दें और ऐसी और खबरों के लिए हमें फॉलो भी करें.
शुक्रिया !

Comments

Popular posts from this blog

Xiaomi Redmi Note 3 Giveaway! [Closed]

GiveAway: Win An iPhone SE smartphone for free [Closed]

Xiaomi Mi 5 International Giveaway! [Closed]