एयरटेल के इन सभी ग्राहकों को मिल रहा है 1000 GB तक मुफ्त (FREE) डाटा
जबसे ये खबर चर्चा में है की जिओ जल्द ही टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब Jio GigaFiber की मदद से ब्रॉडबैंड सेवाओं में एंट्री करने वाला है तभी से अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स पर काफी ज़्यादा दबाव बढ़ गया है. भारत में एयरटेल और ACT फाइबरनेट के काफी ग्राहक हैं. इसी के चलते अब ये दोनों कंपनियां अपने लिए नए ग्राहक जोड़ने और मौजूदा ग्राहकों को बचाये रखने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर के चलते पूरी ताकत लगा रही है. ऐसी ही एक कोशिश के तहत भारती एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 1000 GB तक बोनस डाटा देने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड यूज़र्स को ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहे डाटा के साथ ही 1000 GB डाटा बोनस के रूप में देना शुरू किया है. हालांकि इसमें एक शर्त है की ये ऑफर सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए नहीं है. बल्कि इस ऑफर का फायदा 799 रूपए या फिर उससे ज़्यादा के प्लान्स के साथ ही मिल रहा है. इस बोनस डाटा की वैद्यता 31 मार्च 2019 तक रहेगी. जैसा की कंपनी ये ऑफर 799 रूपए वाले प्लान से ऊपर में ही दे रही है तो इस प्लान में आपको 100GB डाटा 40 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलता है और साथ ही पूरे भारत में मुफ...