Posts

एयरटेल के इन सभी ग्राहकों को मिल रहा है 1000 GB तक मुफ्त (FREE) डाटा

Image
जबसे ये खबर चर्चा में है की जिओ जल्द ही टेलीकॉम सेक्टर के बाद अब Jio GigaFiber की मदद से ब्रॉडबैंड सेवाओं में एंट्री करने वाला है तभी से अन्य सर्विस प्रोवाइडर्स पर काफी ज़्यादा दबाव बढ़ गया है. भारत में एयरटेल और ACT फाइबरनेट के काफी ग्राहक हैं. इसी के चलते अब ये दोनों कंपनियां अपने लिए नए ग्राहक जोड़ने और मौजूदा ग्राहकों को बचाये रखने के लिए एक से बढ़कर एक ऑफर के चलते पूरी ताकत लगा रही है. ऐसी ही एक कोशिश के तहत भारती एयरटेल ने अपने ब्रॉडबैंड ग्राहकों को 1000 GB तक बोनस डाटा देने की घोषणा की है. कंपनी ने अपने ब्रॉडबैंड यूज़र्स को ब्रॉडबैंड प्लान में मिल रहे डाटा के साथ ही 1000 GB डाटा बोनस के रूप में देना शुरू किया है. हालांकि इसमें एक शर्त है की ये ऑफर सभी ब्रॉडबैंड प्लान्स के लिए नहीं है. बल्कि इस ऑफर का फायदा 799 रूपए या फिर उससे ज़्यादा के प्लान्स के साथ ही मिल रहा है. इस बोनस डाटा की वैद्यता 31 मार्च 2019 तक रहेगी. जैसा की कंपनी ये ऑफर 799 रूपए वाले प्लान से ऊपर में ही दे रही है तो इस प्लान में आपको 100GB डाटा 40 एमबीपीएस की स्पीड पर मिलता है और साथ ही पूरे भारत में मुफ

कैसा है सैमसंग का मुड़ने वाला फ़ोन Samsung Galaxy Fold ?

Image
हाल में ही अमेरिका में हुए एक इवेंट के दौरान सैमसंग ने अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन लॉन्च कर दिया है. इस फ़ोन का टीज़र भी हमें बीते नवंबर से दिखाया जा रहा था. कंपनी ने इस फ़ोन का नाम Samsung Galaxy Fold रखा है. इस नए स्मार्टफोन में दो स्क्रीन दिए गए हैं. एक फ्लेक्सिबल डिस्प्ले है जो की 7.3 इंच का है तो वही दूसरी तरह इसका दूसरा स्क्रीन 4.6 इंच का है. ये उन ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है जो लेटेस्ट तकनीक चाहते हैं. सैमसंग इस फ़ोन को लक्ज़री डिवाइस की तरह बेचने की तैयारी में है. इसकी बिक्री इस साल के अप्रैल में शुरू हो जाएगी. हालांकि शुरुआत में इसे दुनियाभर के चुनिंदा बाज़ारों में ही उपलब्ध कराया जायेगा. सैमसंग ने गैलेक्सी फोल्ड में अपने नए Infinity Flex डिस्प्ले का इस्तेमाल किया है जिस्से की 7.3 इंच की बड़ी स्क्रीन दी जा सके. इसे आसानी से फोल्ड करके कॉम्पैक्ट डिवाइस पॉकेट में रखने लायक भी बनाया जा सकता है. कंपनी ने बताया है की एक कांसेप्ट को सच्चाई में बदलने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी. इस स्मार्टफोन को फोल्डेबल फीचर बनाने के लिए कंपनी ने इसमें एक ख़ास तरह का हिंज दि

दिसंबर व जनवरी में सबसे तेज़ 4G डाउनलोड स्पीड देकर Jio को पछाड़ दिया इन कंपनियों ने

Image
देश में इस वक़्त मौजूद टेलीकॉम ऑपरेटर्स में सबसे तेज़ 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में एयरटेल दिसंबर व जनवरी में सबसे पहले पायदान पर रहा यही. मोबाइल डाटा और एनालिटिक्स कंपनी Tutela की एक रिपोर्ट की माने तो बीते दो महीने में एयरटेल की औसतन डाउनलोड स्पीड 8.6 एमबीपीएस थी. जबकि 6.8 एमबीपीएस की डाउनलोड स्पीड के साथ सरकारी कंपनी बीएसएनएल दुसरे स्थान पर रही. ख़बरों की मानें तो 4G डाउनलोड स्पीड के मामले में तो एयरटेल नंबर एक ही रहा मगर इसका 3G नेटवर्क अन्य नेटवर्क के मुकाबले काफी धीमा रहा है. 4G डाउनलोड स्पीड में तीसरे नंबर पर 6.4 एमबीपीएस स्पीड के साथ वोडाफोन तीसरे नंबर जबकि 6.3 एमबीपीएस के साथ आईडिया चौथे नंबर पर रहा जबकि आखिरी नंबर पर 6.3 एमबीपीएस की स्पीड के साथ जिओ पांचे स्थान पर रहा. पिछले साल अगस्त में विलय के बाद आईडिया और वोडाफोन एक हो गयी हैं लेकिन ये कंपनियां उपभोक्ताओं को अलग-अलग सेवाएं दे रही हैं. 4G अपलोड स्पीड के मामले में 4.7 एमबीपीएस स्पीड के साथ पहले नंबर पर आईडिया है जबकि दुसरे पर 4.5 एमबीपीएस के साथ वोडाफोन है. वहीँ 4G नेटवर्क अपलोड में तीसरे नंबर पर एयरटेल, चौथे

Jio ग्राहकों के लिए रिलायंस जिओ ने लॉन्च की JioGroupTalk ऐप, जानें क्या है ख़ास इस ऐप में?

Image
रिलायंस जिओ ने तकरीबन 2 साल पहले ही अपनी सेवाओं को लॉन्च किया था और इन्ही दो सालों में कंपनी ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में तहलका सा मचा दिया है. कंपनी ने अपने ग्राहकों को बेहद सस्ती कीमतों पर अनलिमिटेड कालिंग, SMS व इंटरनेट की सेवाएं दी हैं. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ अन्य सेवाएं भी जैसे की मुफ्त में जिओ सिनेमा व जिओ टीवी जैसे सब्सक्रिप्शन भी दिए हैं. अब कंपनी ने JioGroupTalk नामक एक मोबाइल ऐप भी लॉन्च की है जिससे जिओ ग्राहक ग्रुप कांफ्रेंस कॉल कर सकते हैं. जिओ की ये मोबाइल ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएगी जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं. TT की एक रिपोर्ट के अनुसार ये मोबाइल ऐप अभी कुछ दिनों तक ट्रायल के रूप में रहेगी. साथ ही कंपनी इस ऐप की मदद से जिओ यूज़र्स को नॉन-जिओ यूज़र्स से जोड़ने का काम भी कर रही है. रिपोर्ट में बताया गया है की इसकी मदद से कांफ्रेंस कॉल करते वक़्त यूज़र्स के पास ग्रुप कॉल को मैनेज करने का ऑप्शन भी होगा. इसमें ग्राहक कालिंग के वक़्त नए यूज़र को जोड़ सकता है वही किसी भी यूज़र्स को अपने मुताबिक ही म्यूट भी कर सकता है और उसे दोबारा कनेक्ट भी कर सकता है. अ

Loksabha चुनाव से पहले ऐसे घर बैठे बदलें Voter ID पर नाम, पता व फोटो स्मार्टफोन के ज़रिये

Image
लोकसभा चुनाव काफी करीब हैं. ऐसे में Voter ID कार्ड भी बनने शुरू हो गए हैं. कुछ लोग ऐसे हैं जो रहते तो बाहर हैं और उनके ID पर पता घर का होता है जिसके चलते वो वोट नहीं डाल पाते हैं. वहीँ कई बार वोटर ID कार्ड में नाम, पता या फिर तस्वीर गलत होने के कारण भी काफी परेशानी होती हैं. ऐसे में आज हम आपको एक आसान सा तरीका बताएँगे जिसकी मदद से आप आसानी से घर बैठे ऑनलाइन ही अपना ये सारा काम कर सकते हैं. ऐसे बदलें फोटो सबसे पहले आपको वोटर्स सेवा अधिकारी की वेबसाइट पर जाना होगा जो की nvsp है. इसके बाद आपको 5A ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. क्लिक करते ही फॉर्म 8 ओपन हो जायेगा और अगर ऐसा न हो तो आप फॉर्म 8 पर खुद क्लिक करें और उसे ओपन करें. इसके बाद आप अपने राज्य, असेंबली या कोंस्टीटूएंसी को चुनें और वोटर ID कार्ड में जो बदलना चाहते हैं उसे भरें. फिर आप अपने एल्क्ट्रोल रोल के सीरियल नंबर और पोर्ट नंबर को भी भरें. इस दौरान आपसे फोटो ID नंबर के बारे में भी पुछा जा सकता है. इसके बाद आपको फोटो ऑप्शन पर क्लिक करना है. फिर अपनी पूरी जानकारी जैसे की नाम, पता और वोटर ID नंबर, माता पिता का नाम और अगर शादी

Xiaomi Redmi 5 MIUI 10 Global Stable ROM Update Rollout Begins: Here's How to Download and Install

Image
Xiaomi has taken to its Mi India forums to announce that the MIUI 10 Global Stable ROM V10.1.2.0.NDAMIFI is rolling out for Redmi 5 users in India. The update is rolling out over the air, and the changelog notes that the update brings along a full-screen gesture-based experience, an all-new UI, a natural sound system, and also brings revamped Clock, Notes, and other system apps. There's a possibility that the rollout is taking place in batches and it may not reach all users at once. Keep checking the availability of MIUI 10 Global Stable update on your Redmi 5 regularly by going to Settings > About phone > System updates,> Check for updates. For all those who cannot wait, Xiaomi has also shared the download links. You can download the Recovery ROM link here and the Fastboot ROM link here . 

Honor 9N launched in India- features, price, availability and more

Image
With a strong growth of success since last six months of about 333% against last year growth Honor India has come again with the exquisitely beautiful honor 9N to their honor 9 series. The handset was officially introduced by the company on Tuesday in a press event. The Company named it as "Beauty All Around". According to the Company, it is the most beautiful phone which comes with stylish FullView notch display with great AI based Selfie camera at a much affordable price. Honor 9N is equipped with a 14.84cm narrow notch display design with a resolution of 2280 X 1080 FHD+ with 19:9 aspect ratio and 79% screen to body ratio with 2.5D curved protective glass. The rear of the phone is covered by a 12 layers of glass and a Nano coating finish for a mirror-like effect to make the phone appear premium and make it stand out from the rest of the competition. Whereas in the camera department honor 9N is powered with a dual 13MP+2MP Primary Dual Lens which equipped with lead